आयुर्वेद के अनुसार

आयुर्वेद के अनुसार अर्निका की याद आते ही सबसे पहले बालों में लगने वाला तेल ध्यान में आता है परन्तु बालों के अलावा भी अनेक रोगों की रोकथाम में अर्निका का इस्तेमाल प्राचीन काल से किया जाता है ।आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार अर्निका एक औषधीय पौधे का नाम है । चिकित्सा की अन्य प्रणाली होम्योपैथिक के अंदर इस पौधे का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है जो तरल पदार्थ के रूप में उपलब्ध होती हैं ।प्राचीन काल से ही इस औषधीय गुणों से भरपूर पौधे का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधियाँ बनाने और शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में किया जाता रहा है 

अर्निका पौधे का परिचय :

आयुर्वेद विद्या के अनुसार यह एक लाभकारी पौधा है । इस पौधे की कुल लम्बाई १ से ३ मीटर तक हो सकती है ।अर्निका पौधे में पीले रंग का फूल लगता है ।आयुर्वेद चिकित्सा के अंदर उसी पीले फूल से अनेक रोगों को दूर करने की जड़ी बूटियां बनाई जाती है ।अर्निका पौधा सबसे ज्यादा साइबेरिया और अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में विकसित होता है । भारत देश में यह पौधा मैदानी भागों में बहुत कम मात्रा में विकसित होता है ।प्राचीन काल में इस पौधे का इस्तेमाल मांसपेशियों का दर्द ,जोड़ों का दर्द ,शरीर की वेदना आदि इन सभी बिमारियों में बहुत ज्यादा किया जाता था ।आज हम इस लेख में अर्निका के औषधीय गुणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेगें

Arnica montana

अर्निका के औषधीय गुण आइये जानते हैं :

जोड़ों के दर्द में लाभकारी :

आयुर्वेद चिकित्सा के अनुसार अर्निका का पौधा जोड़ों के दर्द में एक उत्तम औषधि साबित होता है ।प्राचीन काल से ही जोड़ों के दर्द में अर्निका पौधे का इस्तेमाल किया जाता रहा है ।एक शोध के अनुसार अगर जोड़ों के दर्द से पीड़ित व्यक्ति अर्निका के फूल से तैयार तेल का इस्तेमाल जोड़ दर्द के प्रभावित भाग पर करता है तो उसके लिए फायदेमंद होता है ।इस प्रयोग का रोजाना इस्तेमाल जोड़ों की असहनीय दर्द वाली बीमारी जैसे गठिया को दूर करने में सहायक साबित होता है ।

सूजन को कम करने में सहायक :

आधुनिक चिकित्सा के अनुसार अर्निका का इस्तेमाल त्वचा की सूजन को दूर करने में लाभदायक साबित होता है ।अगर आप शरीर के किसी भी भाग में सूजन की समस्या से परेशान हैं तो आपको इस समस्या को दूर करने के लिए अर्निका के फूलों से तेल तैयार करके उस तेल की सूजन के ऊपर मालिश करने से सूजन को बहुत तेजी से दूर किया जा सकता है ।इस तेल का रोजाना प्रयोग शरीर को स्वस्थ और मजबूत रखने के साथ साथ शरीर की त्वचा को हानिकारक संक्रमण से बचाए रखने में सहायक साबित होता है ।

त्वचा के लिए फायदेमंद :

आयुर्वेद के अनुसार अर्निका शरीर की त्वचा को खतरनाक बैक्टीरिया से बचाए रखने में लाभकारी साबित होता है।अर्निका के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपके शरीर की त्वचा को हानिकारक बैक्टीरिया से सुरक्षित रखता है ।अगर आप त्वचा की समस्या जैसे खुजली ,दाद ,जलन ,एक्जिमा एवं त्वचा की सूजन आदि से परेशान हैं तो आपको अर्निका फूलों से तैयार तेल का उपयोग करना लाभदायक साबित हो सकता है ।

बालों की रामबाण औषधि :

आज के समाज में खराब वातावरण और दूषित वायु की वजह से लोगों के बाल समय से पहले झड़ने लग जाते हैं यह समस्या आज सामान्य सी हो गयी है ।अपने बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए आपको अर्निका का इस्तेमाल करना मददगार हो सकता है ।आयुर्वेद के अनुसार अर्निका के अंदर अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं ।बालों से संबंधित परेशानियों में व्यक्ति अगर अर्निका तेल का इस्तेमाल रोजाना अपने बालों की मालिश करने में करता है तो यह प्रयोग बालों को समय से पहले झड़ने से बचाने के साथ साथ बालों को घना और काला रखने में सहायक साबित होता है

दांतों के लिए उपयोगी :

अगर आप दांतों से संबंधित किसी भी समस्या से ग्रसित हैं तो आपको इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए अर्निका का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है ।इसके इस्तेमाल के लिए आपको अर्निका फूलों को सूखा कर उनसे चूर्ण तैयार करके, उस के साथ मंजन करने से यह आपके दन्त के दर्द को दूर करता है और मसूड़ों को भी मजबूत बनाने में लाभकारी होता है ।इस मंजन का रोजाना इस्तेमाल दांतों को मजबूत और बिमारियों से दूर रखने में सहायक साबित होता है ।

प्रसव वेदना को कम करने में मददगार :

आयुर्वेद के अनुसार अर्निका का इस्तेमाल महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान प्रसव वेदना को कम करने में मददगार साबित होता है ।अगर महिलाऐं प्रसव के दौरान अर्निका के फूलों से तैयार चूर्ण का सेवन देसी गाय के दूध के साथ करती हैं तो यह प्रयोग प्रसव के समय होने वाले असहनीय दर्द को कम करने में सहायक साबित होता है ।इस प्रयोग का सेवन १५ से २० दिन तक लगातार करना फायदेमंद साबित हो सकता है ।

मांसपेशियों को बनाए मजबूत :

अगर आप अपने शरीर की मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अर्निका के तेल का इस्तेमाल नियमित रूप से करना फायदेमंद होता है ।इसके लिए आपको अर्निका के फूलों से तेल निकालकर उससे रोजाना शरीर की त्वचा के ऊपर मालिश करने से यह प्रयोग शरीर की त्वचा को हानिकारक बैक्टीरिया से बचाए रखने के अलावा मांसपेशियों को मजबूत बनाने रखने में भी असरदार साबित होता है ।

कान के लिए फायदेमंद :

एक शोध के अनुसार जब भी किसी को खांसी ,जुकाम या बहुत तेज ज्वर होता है तो उसके कान के अंदर भी दर्द होने लग जाता है इन सभी समस्याओं को दूर करने और अपने कान को बिमारियों से मुक्त रखने के लिए आपको अर्निका पौधे का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है ।इसके उपयोग के लिए अर्निका के पौधे से प्राप्त फूल से अर्क तैयार करके उसकी २ बूंदों को कान में डालें इससे कान के अंदर होने वाली वेदना दूर हो जाती है ।

Author's Bio: 

डॉ। विक्रम चौहान, MD- AYURVEDA चंडीगढ़, भारत में स्थित एक विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं और भारत के मोहाली में अपना अभ्यास कर रहे हैं। वह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी आयुर्वेद के प्राचीन उपचार उपचार का ज्ञान फैला रहा है। वह Planet Ayurveda Products, Planet Ayurveda Clinic और Krishna Herbal Company के सीईओ और संस्थापक हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ: www.planetayurveda.com